चंबा में 2 चरणों में हटेगा अतिक्रमण, पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

January 7, 2021 | samvaad365

टिहरी: जिले के केंद्र बिंदु चम्बा मैं अतिक्रमण की समस्या से निजात के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने चम्बा के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों से बैठक कर नगर मैं अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों से सुजाव मांगे गए.

सभी लोगों ने कहा कि चम्बा में अतिक्रमण होने से जाम की समस्या बनी है. बैठक मे निर्णय लिया गया कि चम्बा मैं दो चरणों मे अतिक्रमण हटाया जाएगा. उपजिलाधिकारी टिहरी फिंचाराम चौहान ने कहा कि चम्बा मैं सभी व्यपारी अपने सामान को दुकान से बाहर ना रखें. उन्होंने कहा कि चम्बा मैं अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए अगले हफ्ते से 2 चरणों मे अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा. जिसमें पहले चरण मैं कच्चा अतिक्रमण और दूसरे चरण मैं पक्का अतिक्रमण हटाया जाएगा.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-टिहरी: थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज कमांद में क्यूआरटी कैम्प का आयोजन, लोगों की समस्याओं का हुआ सामाधान

57326

You may also like