टिहरी: ऑलवेदर रोड पर रोड कटिंग कार्य से भवनों में पड़ी दरार, धंसी ज़मीन

September 21, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी के चम्बा में ऑलवेदर रोड के तहत बन रही सुरंग के पास रोड कटिंग के दौरान भूस्खलन होने से  ऋषिकेश गंगोत्री राजमार्ग पर बने दो भवनों में बड़ी बड़ी दरारे आ गई है। दरअसल, शनिवार रात्रि को चम्बा में बनी ऑलवेदर सुरंग के पास भूस्खलन से रोड के ऊपर बने दो भवनों में बड़ी बड़ी दरारे पड़ गयी। जिससे कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। वहीं भवन स्वामी उमेद सिंह महर एवं राजेन्द्र नकोटी ने बताया कि बीती देर रात तक ऑलवेदर रोड पर जेसीबी द्वारा खुदाई की जा रही थी। अचानक रात के लगभग 1 बजे भूस्खलन से रोड के ऊपर की जमीन धंस गयी जिसके चलते उनके भवनों में दरारें पड़ गयी।

ये दरारे लगातर और बड़ी हो रही है जिससे भवन में रहना खतरे से खाली नहीं है। वहीं रात हुए इस घटनाक्रम के बाद सुबह दर्जाधारी राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर एवं एसडीएम फिंचा राम चौहान मौके पर पहुँचे। उन्होंने भवनों को हुई क्षति का मुआयना किया। राज्यमंत्री ने एसडीएम को ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते भवनों को हुए नुकसान का सर्वे कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण

संवाद365/बलवंत रावत

54524

You may also like