टिहरी: पहली ही बारिश में टूटी ऑल वेदर के डंपिग जोन की दीवार… खेतों में घुसा डंपिंग जोन का मलबा

June 25, 2020 | samvaad365

टिहरी: एनएच-94 पर ऑल वेदर परियोजना का मलबा ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनते जा रहा है। राजमार्ग पर कई जगह बनाए गए डंपिग जोन का मलबा रोकने के लिए बनाई दीवारें बारिश की भेंट चढ़ रही हैं। मंगलवार रात को हुई भारी बारिश से ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हड़म तल्ला गांव में बनाए गए डंपिंग जोन का मलबा खेतों में घुस गया। बुधवार सुबह जब ग्रामीण खेतों में पहुंचे तो देखा कि उनके खेतों में भारी मात्रा में मलबा गिरा हुआ है। स्थानीय ग्रामीण रविंद्र कोठारी ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान किसी तरह खेतों में सब्जी और दलहन उगाई लेकिन बारिश से सुरक्षा दीवार टूटने से ऑल वेदर का मलबे खेतों में समा गया, जिस कारण उनकी फसल चैपट हो गई है। और कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पक्की दीवार नहीं लगाई गई तो बारिश के मौसम में काश्तकारों को और ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक एसएस पंवार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजी जाएगी।

https://www.youtube.com/watch?v=mPjcfoMgY4I

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी: गीता रावत के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले भाजपा के बीडीसी सदस्य

संवाद365/बलवंत रावत

51143

You may also like