टिहरी: लाॅकडाउन में अनोखी शादी… मास्क लगाकर लिए सात फेरे

May 11, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के अतुल गुसाईं की बेटी मोनिका की शादी नई टिहरी के अजीत बिष्ट के साथ नई टिहरी के दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई। शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और मास्क पहनकर बिना ढोल नगाड़ों के शादी संपन्न हुई। सभी लोगों का कहना था कि कोरोना वायरस के इस संकटकाल में सभी को सरकारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।

दरअसल, टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के अतुल गुसाईं की बेटी मोनिका की शादी नई टिहरी के अजीत बिष्ट के साथ लगभग 8 महीने पहले तय हो चुकी थी। अब शादी का समय नजदीक आने पर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। देश में कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह लॉकडाउन हो चुका था इसके बाद दोनों पक्षों ने लॉकडाउन में सीमित लोगों को बुलाकर शादी संपन्न कराने का निर्णय लिया। जिसके बाद नई टिहरी के दुर्गा मंदिर में विवाह संपन्न हुआ। जिसमें युगल जोड़ी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए और मास्क पहनकर बिना ढोल नगाड़ों के ही शादी संपन्न की। अतुल सिंह के पिता ने कहा कि शादी में प्रशासन ने जितने लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी उतने ही लोग शादी समारोह में शामिल हुए थे।

https://www.youtube.com/watch?v=ba-sbrjeJ08

यह खबर भी पढ़ें-महोबा: घर वापसी के लिए मजदूरों का संघर्ष जारी… मगर बाॅर्डर पर तैनात पुलिस बल

यह खबर भी पढ़ें-शाहजहांपुर: जिला कारगार के कैदियों की शानदार पहल… कैदियों ने तैयार की पीपीई कीट

संवाद365/बलवंत रावत

49615

You may also like