टिहरी: सियाचिन में तैनात उत्तराखंड के जवान का निधन

February 5, 2020 | samvaad365

टिहरी: जम्मू कश्मीर के सियाचिन में तैनात चंबा ब्लॉक के साबली गांव निवासी एक सैनिक का निधन हो गया है. जवान के निधन का कारण ठंड से होना बताया जा रहा है. इस खबर से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. विकासखंड चंबा के नजदीकी गांव साबली निवासी हवलदार रमेश बहुगुणा वर्ष 2002 में महार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे. परिजनों के मुताबिक अगस्त 2019 में उनकी तैनाती सियाचिन में हुई थी. बीती 31 जनवरी 2020 को हवलदार बहुगुणा की तबियत बिगडऩे पर उन्हें इलाज के लिए एक फरवरी को चंडीगढ़ स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया था. तीन दिन अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार रात्रि को उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सियाचिन में भयंकर ठंड और आक्सीजन की कमी के कारण सैनिक की मौत हुई होगी. हालांकि अभी तक सेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै भी जवान के घर सांत्वना देने पहुंचे.

यह खबर भी पढ़ें-रूद्रप्रयागः सीएम के औद्योगिक सलाहकार डाॅ. के.एस पंवार ने ली समीक्षा बैठक

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/बलवंत रावत

46342

You may also like