थराली: डिजिटल इंडिया तोड़ रहा दम, कई महीनों से नहीं है कनेक्टिविटी

September 8, 2020 | samvaad365

थराली: उत्तराखंड में डिजिटल इंडिया किस कदर दम तोड़ रहा है, उसकी बानगी चमोली जिले के थराली विकासखंड में देखने को मिल रही है। यहां प्रमुख उपडाकघरों में से एक थराली डाकघर में पिछले 6 महीनों से कामकाज ठप पड़ा हुआ है. आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आम जनता का कहना है, कि सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है लेकिन थराली पोस्ट ऑफिस में कनेक्टिविटी न होने के चलते कामकाज ठप्प पड़ा है।

लोगों का ये भी आरोप है कि न तो कोई अधिकारी और नही कोई जनप्रतिनिधि इन बातों का संज्ञान लेता है। वजह यही है कि डिजिटल इंडिया का नारा यहां आते आते दम तोड़ने लगता है। अब लंबे समय से सेवाएं बदहाल होने के चलते लोगों में भी भारी गुस्सा है।

दरसल इसी वर्ष फरवरी माह में डाकघर में लगा मॉडेम जल गया था, जिसकी सूचना डाकघर के पोस्टमास्टर द्वारा आला अधिकारियों को दी गई लेकिन अब 6 माह बाद भी खराब और फुके मॉडेम को रिप्लेस कर नया मॉडेम थराली डाकघर को उपलब्ध न हो सका जिसके चलते डाकघर के ग्राहक ही नही यहां के कर्मियों को भी फजीहत उठानी पड़ रही है.

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत की अध्यक्षता में संस्कृत अकादमी उत्तराखण्ड की बैठक

संवाद365/गिरीश चंदोला

54019

You may also like