थराली : शासन के आदेश ठेंगे पर ,पदोन्नति और स्थानांतरण के आदेशों के बाद भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं

April 17, 2021 | samvaad365

 

थराली के सिंचाई उपखंड विभाग से जहां तैनात अधिशासी अभियंता जगदीश प्रसाद थपलियाल पदोन्नति और स्थानांतरण के आदेशों के बाद भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नही अब भला स्थानांतरण के आदेशों के बावजूद भी क्यो अधिशासी अभियंता महोदय नई तैनाती पर जाने को तैयार नही ये तो वहीं जानें लेकिन 26 मार्च को शासन द्वारा सिंचाई अनुभाग से कुल 32 अभियंताओं के पदोन्नति और स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए थे जारी आदेशो के अनुसार सभी अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थान पर जॉइनिंग के निर्देश भी प्राप्त हुए थे।  इसी स्थानांतरण सूची के अनुसार थराली सिंचाई खंड में तैनात प्रभारी अधिशासी अभियंता जगदीश प्रसाद थपलियाल को लोहाघाट में pmgsy का अधिशासी अभियंता बनाया गया और लोहाघाट में तैनात pmgsy के अधिशासी अभियंता को थराली सिंचाई खंड में अधिशासी अभियंता के पद पर स्थानांतरित किया गया था लेकिन दोनों ही अभियंता स्थानांतरण के आदेश जारी होने के बाद भी तैनाती स्थल पर जमे हुए हैं। वहीं जब इस मामले में अधिशासी अभियंता से मीडियाकर्मियों ने बातचीत की तो उन्होने दोनों अभियंताओं का आपसी तालमेल को स्थानांतरण  न करने का कारण बताया ।

  हालांकि ऐसे में दोनों अभियंताओं का ये आपसी तालमेल तो यही कहता है कि या तो दाल में जरूर कुछ काला है या फिर पर्दे के पीछे कुछ ऐसा गोलमाल है जिसे सुधारने की कोशिशें फिलहाल की जा रही है वजह भले ही जो भी हो लेकिन अभियंताओं के इस आपसी तालमेल और शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाने से संदेह की स्थिति अवश्य पैदा हो गयी है।

(संवाद 365/गिरीश चंद)

60548

You may also like