थराली: देवाल विकासखंड के बोरागाड़ में बिना डॉक्टर के अस्पताल में लगा है ताला

May 25, 2021 | samvaad365

देवाल विकासखंड के लोग इन दिनों अपने सिस्टम और सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. देवाल विकासखंड के बोरागाड़ में हॉस्पिटल तो हैं. लेकिन डॉक्टर कहां है

यहां स्थित एलोपैथी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 6 माह से ताला लटका हुआ है जिसकी बजह से इस अस्पताल पर निर्भर 22 गांवों के ग्रामीणों को छोटी मोटी बीमारी के भी दवा लेने या इलाज करने के लिए देवाल ओर थराली का रुख करना पड़ रहा है.

दरसल पूर्व में यहां तैनात फार्मासिस्ट के दिसंबर माह में निधन के बाद से ही यहां अस्पताल में ताला जड़ा हुआ है और ग्रामीण ओर जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य महकमे से यहां फार्मासिस्ट ओर चिकित्सक की तैनाती के लिए कई ज्ञापन भी भेजे गये हैं बावजूद इसके अब तक न तो यहां कोई चिकित्सक और न ही कोई फार्मासिस्ट भेजा गया है बिना डॉक्टर और बिना फार्मासिस्ट के लाखों करोड़ों खर्च कर बना ये अस्पताल हाल फिलहाल बस सफेद हाथी साबित हो रहा है उत्तराखंड में 345 डॉक्टरों की नियुक्ति के सापेक्ष एक चिकित्सक इस अस्पताल के लिए भी भेजा गया था लेकिन जहां नियुक्ति के15 दिनों के भीतर जॉइन करना होता है वहीं यहां भेजे गए चिकित्सक ने नियुक्ति के एक माह बाद भी पदभार नही लिया है ऐसे में इस अस्पताल पर निर्भर 22 गांवो के ग्रामीण इलाज के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं.

वहीं देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ओर ओडर के क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह गाड़िया ने जानकारी देते हुए कहा कि बोरागाड़ में डॉक्टर और फार्मासिस्ट की नियुक्ति के लिए वे कई बार स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार कर चुके हैं बावजूद इसके इस अस्पताल में ताला ही लटका हुआ है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी जल्द से जल्द यहां डॉक्टर और फार्मासिस्ट की तैनाती नही की गई तो ग्रामीणों के साथ मिलकर वे मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय के आगे धरना देने को विवश हो जाएंगे.

(संवाद365/गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दो आइपीएस अधिकारियों के पदभार में बदलाव. IPS संजय गुंज्याल को महानिरीक्षक अभिसूचना और सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया

61892

You may also like