उत्तराखंड: दो आइपीएस अधिकारियों के पदभार में बदलाव. IPS संजय गुंज्याल को महानिरीक्षक अभिसूचना और सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया

May 25, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में शासन ने दो आइपीएस अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। अभी तक पुलिस महानिरीक्षक कुंभ की जिम्मेदारी निभा रहे संजय गुंज्याल को महानिरीक्षक अभिसूचना और सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

सचिव गृह नितेश झा द्वारा सोमवार को जारी आदेश के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना व सुरक्षा का दायित्व देख रहे एपी अंशुमान को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस का भी जिम्मा दिया गया है। वह पहले से ही पुलिस महानिरीक्षक कारागार और निदेशक अभियोजना का जिम्मा भी देख रहे हैं। एक अन्य आदेश में शासन ने जेलों में पुलिस अधिकारियों की तैनाती को समाप्त करते हुए पांच जेल अधीक्षक व छह कारापाल को नए सिरे से जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं, एक अन्य आदेश में शासन ने जेलों में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किए गए पुलिस के अधिकारियों की तैनाती को निरस्त करते हुए नए सिरे से जेल अधीक्षकों को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

इसके अनुसार जेल अधीक्षक दधीराम को जिला कारागार देहरादून, जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य को जिला कारागार हरिद्वार, जेल अधीक्षक अशोक कुमार को केंद्रीय कारागार सितारगंज, जेल अधीक्षक सतीश कुमार सुखीजा को उप कारागार हल्द्वानी व जेल अधीक्षक अनुराग मलिक को जिला कारागार टिहरी में तैनाती दी है।

इसके अलावा कारापाल जयंत पांगती को प्रभारी जेल अधीक्षक जिला कारागार नैनीताल, कारापाल शिवमूरत सिंह को प्रभारी जेल अधीक्षक संपूर्णानंद शिविर, सितारगंज, कारापाल जय प्रकाश द्विवेदी को प्रभारी जेल अधीक्षक रुड़की, संजीव सिंह ह्यांकी को प्रभारी जेल अधीक्षक अल्मोड़ा, प्रमोद कुमार पांडेय को प्रभारी जेल अधीक्षक चमोली और ध्रुव प्रसाद को प्रभारी जेल अधीक्षक पौड़ी का जिम्मा दिया गया है.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की मिशन रक्तदान मुहिम  जारी

61889

You may also like