थराली : खंड विकास कार्यालय में धरने पर बैठा गरीब परिवार, पीएम आवास योजना की सूची से हटाया गया नाम

October 28, 2021 | samvaad365

थराली विकासखंड में एक गरीब परिवार ने अधिकारियों पर एवं ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है। और एक गरीब परिवार अपने हक की आवाज उठाने के लिए धरने पर बैठने को मजबूर हुआ है । दरसल थराली के कसबीनगर ग्राम सभा में बलवंत राम की धर्मपत्नी खिमुली देवी का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में आवास के लिए नाम आया था , लेकिन उसके बाद फिर अचानक से नई सूची जारी हुई और बलवंत राम की पत्नी को पात्र से अपात्र बना दिया गया ,बलवंत राम ध्याडी मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रहे हैं । बलवंत राम का परिवार bpl कार्ड धारक है, लेकिन गौशाला से लेकर मकान के लिए कई बार आवेदन करने के बाद कभी नाम आता है तो कभी काट दिया जाता है ऐसे में तंग आकर बलवंत राम अब अपने बच्चों और नाती पोतों के साथ ब्लॉक मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर हैं ।

 

वहीं बलवंत राम के छोटे बेटे नरेश का कहना है कि उनके परिवार का नाम आवास सूची से हटाया गया और उनके द्वारा गांव में योजनाओं के नाम पर चल रहे कार्यो की जांच जब खंड विकास कार्यलय से उन्होंने कराई चाही तो विभाग जांच के लिए एक बार आया भी लेकिन वे अब भी जांच से असंतुष्ट हैं । उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में कई अपात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ मिला है लेकिन पात्र होने के बावजूद भी उनका नाम इस लिस्ट से मिलीभगत से गायब कर दिया गया जिसे लेकर ये परिवार धरने पर बैठने को मजबूर है । हालांकि बाद में खण्ड विकास अधिकारी के जांच के आश्वासन के बाद ये परिवार धरने से तो उठ गया लेकिन जांच कब तक हो पाएगी ये अपने आप मे बड़ा सवाल है ।

संवाद365,गिरिश चंदोला

68426

You may also like