थराली: राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान, शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

September 14, 2020 | samvaad365

थराली: चमोली  में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी केंद्रीय कमेटी द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया, एवं आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्य आंदोलनकारी  केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया गया।

रविवार को प्राथमिक विद्यालय देवराडा में आयोजित सम्मान समारोह एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत उर्फ मुन्ना भाई ने कहा कि आंदोलनकारी समिति द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कोरोना वॉरियर्स , राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने एवं शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में थराली विकासखंड में आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए रूप चंद्र सिंह रावत, राजेश रावत एवं नारायण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई, बाद मे एक सादे समारोह में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मोहन प्रसाद बहुगुणा एवं खीमानंद खंडूरी को फूल माला से सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे मीडिया कर्मियों को भी उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।

https://youtu.be/BGWqJgDNbS0

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: सेवा सप्ताह के रूप में पीएम मोदी का जन्मदिवस मनाएगी भाजपा

संवाद365/गिरीश चंदोला

54266

You may also like