हापुड़: दहेज के लिए युवती की हत्या, परिजनों ने लगाई कार्रवाई करने की गुहार

September 14, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में करीब एक सप्ताह पहले एक युवती को दहेजलोभियों ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था, मामले में अबतक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही न होने पर परिजन दिल्ली पुलिस समेत नेताओं के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। दरअसल, मृतका की शादी दिल्ली के युवक के साथ करीब तीन साल पहले हुई थी लेकिन पति समेत ससुरालजन दहेज की मांग को लेकर बेटी का उत्पीड़न कर मारपीट करते थे।

आपको बता दें कि पिलखुवा कोतवाली के गांव सिखेड़ा निवासी सगीर अहमद पुत्र फतेह मोहम्मद ने संवाद 365 संवाददाता आरिफ कस्सार को जानकारी देते हुए बताया कि बेटी शहजादी उर्फ चांद की शादी दिल्ली के जिला साउथ ईस्ट में थाना सनलाइट कॉलोनी के गांव निवासी नदीम के साथ बीते करीब तीन वर्ष की थी, लेकिन पति समेत ससुरालजन दहेज की मांग को लेकर बेटी का उत्पीड़न कर मारपीट करते थे। जिसके चलते बीते 6 सितंबर की रात को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन दिन बाद तो रिपोर्ट दर्ज की थी। दिल्ली पुलिस ने खानापूर्ति कर पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है‌। जबकि अन्य आरोपी फरार है और पुलिस पीड़ित परिवार को कोई जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है। परिजन दिल्ली पुलिस समेत नेताओं के चक्कर काटकर परेशान हो गए हैं। अब अपने घर बैठकर कार्यवाही की आस लगा रहे हैं।

https://youtu.be/BGWqJgDNbS0

यह खबर भी पढ़ें-थराली: राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान, शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

संवाद365/आरिफ कस्सर

54269

You may also like