थत्यूड़: बाल वैज्ञानिक संदीप सेनवाल ने बनाया स्मार्ट हेलमट

February 3, 2020 | samvaad365

थत्यूड़: जिस विद्यालय में प्रयोगशाला तो बहुत दूर की बात अपना भवन तक न हो उस विद्यालय के छात्र का स्मार्ट हेलमेट बनाकर राज्य स्तर के लिए चयन किया गया है। हम बात कर रहे है राजकीय उच्चत्तर माध्यात्मिक विद्यालय साटागाढ़ के कक्षा 9 के अलमस गांव निवासी छात्र संन्दीप सेनवाल की, जिन्होंने जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता डिजिटल इण्डिया के तहत टाउनहॉल नरेन्द्र नगर में आयोजित की गई थी।

जिसमें सन्दीप ने अपना प्रोजेक्ट स्मार्ट हेलमेट प्रस्तुत किया था। यह हेलमेट वातावरण के भीतर दूषित वायु को शुद्ध करने का काम करेगा जिसके तहत सन्दीप का चयन राज्य स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रतियोगिता के लिए कर दिया गया है। विद्यालय की शिक्षिका व इस प्रोजेक्ट की मार्गदर्शक गीतावाला पन्त ने कहा कि सन्दीप सेनवाल विद्यालय का होनहार छात्र है और उनके ही निर्देशन में इस प्रोजेक्ट स्मार्ट हेलमेट को बनाया गया। जिसका चयन आज राज्यस्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता हेतू किया गया है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य एस० एस० नेगी ने कहा विद्यालय आज संसाधन व भवन विहिन होने के बाद भी प्रतिभावान छात्रों को तैयार कर रहा है, व विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

यह खबर भी पढ़ें-फतेहपुर: फांसी से लटका मिला युवक का शव

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/सुनील सजवाण

46303

You may also like