अद्भुत फायदे और लाखों की कीमत… जानिए सबसे महंगी जड़ी के बारे में ..

June 19, 2019 | samvaad365

हिमालयी क्षेत्र में पायी जानी वाली कीड़ा जड़ी बेहद लाभदायक है.. न सिर्फ एक औषधीय जड़ी बूटी के रूप मे बल्कि कीड़ा जड़ी कि डिमांड भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी ज्यादा है. कीड़ा जड़ी को हिमालय वायग्रा या फिर यार्सागुम्बा के नाम से भी जाना जाता है. कीड़ा जड़ी अपने बेहद लाभकारी गुणों की वजह से जानी जाती है. साथ ही कीड़ा जड़ी से कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं. हिमालयी क्षेत्रों में लोग बर्फ पिघलते ही इसकी खोज में निकल पड़ते हैं. और बहुत ही सावधानी के साथ कीड़ा जड़ी को ढूंढा जाता है. कीड़ा जड़ी कितनी कीमती है इसका अंदाजा आप लगाइए कि लोग इसे इकठ्ठा कर एक सीजन में लाखों कमाते हैं. लाखों इसलिए क्योंकि कीड़ा जड़ी दुनिया में सबसे महंगी बिकने वाली बूटियों में से एक है.

क्या है कीड़ा जड़ी

लोगों को समसे महत्वपूर्ण समझने वाली बात ये है कि आखिर कीड़ा जड़ी है क्या. कीड़ा जड़ी एक प्रकार की फंगस ही है या फिर आप इसे एक प्रकार का मशरूम भी कह सकते हैं. ये जड़ी हिमालयी क्षेत्रों में खुद ही उग जाती है. जिसके बाद लोग इसे इकट्ठा करने के लिए निकल पड़ते हैं. और फिर इसे सुखाकर बेचा जाता है. कीड़ा जड़ी में कई तरह के विटामिन होते हैं जो कि इसकी कीमत को बनाते हैं और ये कई प्रकार की बीमारियों में उपयोग की जा सकती है. आम तौर पर थकान को दूर करना और ताकत लाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जासकता है. आपने सुना होगा कि कई खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल हो जाते हैं वो इसलिए क्योंकि ताकत बढ़ाने के लिए दवाईयों का सेवन किया जाता है जो डोप टेस्ट में पकड़ में आ जाती हैं. लेकिन कीड़ा जड़ी ऐसी जड़ी है जो कि डोप टेस्ट में पकड़ में नहीं आती है. चीन और तिब्बत में इसका परंपरागत इस्तेमाल किया जाता है.


उगती कैसे है
कीड़ा जड़ी को सीधी भाषा में आप एक कीड़े और जड़ी का मिश्रण समझ सकते हैं इसीलिए इसका नाम कीड़ा जड़ी पड़ा है. ये किसी कीट यानी कि कैटरपिलर के उपर फंगस लगने से उगती है. जो कीड़े को जमा देती है और उसके मुंह को फाड़कर पौधा निकल आता है. यही कीड़ा जड़ी का रूप लेता है.

क्या हैं कीड़ा जड़ी के फायदे
कीड़ा जड़ी शर्करा को नियंत्रण में करती है.
कीड़ा जड़ी श्वासन प्रणाली को बेहतर बनाती है.
कीड़ा जड़ी के फायदे किडनी के लिए भी होते हैं.
कीड़ा जड़ी थकान का इलाज करती है.
कीड़ा जड़ी प्रजनन कार्य में लाभदायक होती है.
कीड़ा जड़ी है एक प्राकृतिक वायाग्रा है.
कीड़ा जड़ी सुरक्षा और विषाक्तता में मददगार है.

इन सब फायदों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर कीड़ा जड़ी की डिमांड इतनी क्यों है और इसकी कीमत इतनी क्यों है.

ये रही कीड़ा जड़ी की कीमत
कीड़ा जड़ी की कीमत भी इसके फायदे के हिसाब से ही है कीड़ा जड़ी को अगर आप देशी बाजार में बेचते हैं तो यहां पर इसकी कीमत करीब 2 से 3 लाख प्रति किलोग्राम हो सकती है. वहीं विदेशी बाजार में इसकी कीमत करीब 10 से 12 लाख तक हो सकती है. साथ ही अगर कीड़ा जड़ी को सुखाकर बेचा जाता है तो उसकी कीमत करीब 60 लाख रूपए प्रति किलोग्राम हो सकती है.

क्या हो सकती है खेती ?
कीड़ा जड़ी हिमालय के प्राकृतिक परिवेश में ही आमतौर पर होती है. संरक्षित वातावरण में कीड़ा जड़ी की खेती सबसे पहले देहरादून की दिव्या रावत ने ही की है. दिव्या रावत ने एक परीक्षण के तौर पर ही इसको उगाया था जो कि सफल रहा. यानी कि आप भी इसकी खेती कर सकते हैं. दिव्या मशरूम के ही आधार पर इसकी खेती करती हैं.

संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें –पहाड़ की वादियों में चल रही है 200 करोड़ की भव्य शादी … देखिए तस्वीरें…

यह खबर भी पढ़ें –आजादी के 70 साल बाद भी सड़क को तरसते फेडी किमोडा गांव के लोग

38621

You may also like