आजादी के 70 साल बाद भी सड़क को तरसते फेडी किमोडा गांव के लोग

June 19, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: भौतिक वाद के युग में जहां देश आगे बढ़ रहा है वहीं यह भी एक सच्चाई है कि आज भी ऐसे कई गांव हैं जहां सड़क नहीं पहुंची। जी हां टिहरी जनपद के जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय थत्यूड़ के पास का यह फेडी किमोडा गांव सड़क न होने से अपनी बदहाली के आंसू बंया कर रहा है। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के पास से लगभग 4 से 6 कि० मी० सड़क की स्वीकृति के लिए कई वर्षों से ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन को अवगत करा रहे हैं, किन्तु किसी भी प्रकार से कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने से ग्रामीण परेशान है।

गांव वालों का कहना है कि कभी जंगलात क्षेत्र कभी बजट की बात कहकर उन्हें जवाब दे दिया जाता है। आजकल थत्यूड़ क्षेत्र में भी यह मुद्दा सोशल मिडिया में खूब छाया है। आजादी के 70 साल बीत गए पर मात्र 5 से 7 किलो मीटर की सड़क इस गांव तक न पहुंच पाई। आखिर में गांव वालों ने सरकार, शासन, प्रशासन से इस सम्बन्ध में कई बार गुहार लगाई पर हाथ मिली मात्र हताशा, जहां पंचायतों को मजबूत करने की बात सरकार कर रही है वहीं फेडी किमोडा जैसे कई गांव सड़क से विहीन हैं। और सड़क आज विकास का मुख्य बिन्दु है जो गांव सड़क से जुड़ गए मानो विकास से जुड़ गए अब देखना यह है कि कब तक इस गांव में सड़क पहुंचती है और विकास से 7 कि० मी० पीछे यह गांव कब विकास को पकड़ पाएगा।  सड़क की मांग करने वालों में धनपाल सिंह असवाल, विक्रमसिंह असवाल जगमोहन असवाल, देवेन्द्रअसवाल,उपेन्द्रअसवाल रमेश असवाल गम्बीरअसवाल, प्रदीप असवाल पपेन्द्र असवाल,रवीन्द्रचोहान नरेन्द्र चोहान,प्रदीप चोहान,सचीन चोहान,बिरखोदर पंवार,अमीत असवाल,सन्जुपंवार,भरत पंवार,महीपाल पंवार,जगमोहन पंवार,महावीर पंवार,वीर सिंहपंवार,राकेश पंवार,सुनील पंवार,जयवीर पंवार,समस्त ग्राम सभा फेड़ी किमोड़ा वासी है।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबीः पुलिस ने 24 घंटे में ही कर दिया हत्या का खुलासा

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश द्वारा हरिद्वार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

संवाद365/सुनील सजवाण 

38606

You may also like