पहाड़ की वादियों में चल रही है 200 करोड़ की भव्य शादी … देखिए तस्वीरें…

June 19, 2019 | samvaad365

देवभूमि उत्तराखंड के औली में शाही शादी चल रही है. ये शाही शादी सिर्फ अपने खर्चे के लिए चर्चाओं में नहीं थी बल्कि हाईकोर्ट से लेकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड तक भी विवादों में रही. हाईकोर्ट ने गुप्ता बंधुओं की इस शादी में हेलीकॉप्टर पर रोक लगाई लेकिन इसके बावजूद भी शादी समारोह शुरू हो चुका है. ये शादी समारोह 5 दिनों तक चलेगा यानी कि 18 से 22 जून तक. इस भव्य शादी की चर्चा भी पूरी दुनिया में है. औली देश के प्रमुख हिल स्टेशनों में से एक है और यहां पर इस शाही शादी के लिए कई तरह से 5 स्टार व्यवस्थाएं की गई हैं.

शानदार और भव्य सेट
गुप्ता बंधुओं की इस शादी के लिए भव्य और शानदार सेट तैयार किए गए हैं. अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को और उनके भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को होगी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से शादी के लिए सेट बनाए गए हैं.

महक रहे हैं 5 करोड़ के फूल
इस शादी की सबसे खस बात ये भी है कि शादी में सजावट के लिए फूल स्विटजरलैंड से मंगवाए गए हैं. और इन फूलों पर खर्चा किया गया है 5 करोड़ रूपए का.

पहुंचेंगे सेलेब्रिटी
गुप्ता बंधुओं की इस शाही शादी में मेहमान भी बड़ी बड़ी हस्तियां हैं. शादी में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड के भी कई कलाकार आने वाले हैं. साथ ही योग गुरू बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण बॉलीवुड के कई कलाकार भी यहां पर शादी समारोह में शामिल होने वाले हैं.

हेलीकॉप्टर पर लगी थी रोक
गुप्ता बंधुओं की ये शादी विवादों में भी रही. एक अधिवक्ता की जनहित याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए. यहां पर उड़ने वाले हेलीकॉप्टरों पर रोक भी लगवा दी थी. शादी में आने वाले मेहमानों के लिए करीब 200 हेलीकॉप्टरों की बात कही जा रही थी. लेकिन हेलिकॉप्टर की लैंडिंग जोशीमठ में की जा रही है. जोशीमठ में उतरकर गाड़ी और रोपवे के जरिये मेहमान औली पहुंच रहे हैं.

हाईकोर्ट लगा चुका फटकार
आपको बता दें कि गुप्ता बंधु मूल रूप से यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष कारोबारियों में भी इनकी गिनती होती है. इस शादी को लेकर भी विवाद हुआ. मामला हाईकोर्ट पहुंचा था. और उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से भी जवान मांगा था. पर्यावरण के खतरे को देखेते हुए हाईकोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शादी की मॉनिटरिंग करने का निर्देश भी दिया. आयोजकों को सिक्योरिटी के तौर पर तीन करोड़ रुपये जमा करने के आदेश भी दिए. साथ ही हेलीकॉप्टर पर भी रोक लगा दी.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें – सभी को चौंकाकर लोकसभा स्पीकर बनने वाले ओम बिड़ला के बारे में जानिए…

यह खबर भी पढ़ें –हाईकोर्ट का डंडा… 200 करोड़ की शादी में नहीं उड़ेंगे हेलीकॉप्टर

 

38610

You may also like