हरिद्वार में 8 जुलाई को मोरातारा ज्वैलर्स में हुई सबसे बड़ी लूट का 4 दिन में ही हुआ खुलासा, 8 डकैत गिरफ्तार

July 13, 2021 | samvaad365

हरिद्वार में 8 जुलाई को मोरातारा ज्वैलर्स में हुई सबसे बड़ी लूट का उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने 4 दिन के अंदर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस मुख्यालय में आईजी अमित कुमार सिन्हा और डीआईजी नीरू गर्ग ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में अभी तक कुख्यात ताउ गैंग के सरगना समेत 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डकैतों से 1.3 किलोग्राम सोना और 12 लाख रूपए नगद बरामद किये गए हैं। साथ ही भारी मात्रा में असलहे भी बरामद किए गए हैं। 8 जुलाई को हुई डकैती के बाद मुख्यालय स्तर से हरिद्वार पुलिस के साथ करीब 10 टीमों का गठन किया गया था। जिसके बाद 11 तारीख को 3 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई और 12 तारीख को 5 बदमाशों की गिरफतारी हुई ये लोग ताउ गैंग के बताए जा रहे हैं जिनका मुखिया  इंद्रपाल चौधरी जेल में बंद है। ये लोग इसके अलावा आगरा, मथुरा, दिल्ली फरीदाबाज हरियाणा में भी कई डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री धामी ने अफसरों को दिया 30 दिन का टास्क, 15 अगस्त तक पेश करनी होगी फाइल

 

63695

You may also like