उत्तराखंड बोर्ड पर लगी काली नजर,जल्द हो सकता है बंद,अब इसके अधीन होंगे राज्य के सभी स्कूल,पढ़े पूरी ख़बर

January 3, 2019 | samvaad365

जल्द ही उत्तराखंड बोर्ड के सभी सरकारी हाईस्कूल और इंटर कॉलेज (करीब 2300)  सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन) के अधीन हो सकते हैं।

ऐसा होने पर उत्तराखंड बोर्ड पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और सीबीएसई के अधिकारियों के बीच हाल ही में वार्ता हुई है। इसमें मंत्री ने कुमाऊं क्षेत्र में सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का भी प्रस्ताव रखा है। वहीं, उन्होंने प्रदेश के सभी हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों को सीबीएसई के अधीन करने पर भी चर्चा की।

ऐसा हुआ तो प्रदेश के करीब 2300 हाईस्कूल व इंटर कॉलेज, उत्तराखंड बोर्ड से हटकर सीबीएसई से मान्य हो जाएंगे। इन सभी कॉलेजों में फिर सीबीएसई के नियम ही लागू होंगे। माना जा रहा है कि यदि यह सभी हाईस्कूल और इंटर कॉलेज सीबीएसई के अधीन हो गए तो प्रदेश के दुर्गम इलाकों तक के छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं तक पहुंचने की राह आसान हो जाएगी।

अगर यह विद्यालय सीबीएसई के अधीन आए तो देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय का भार बढ़ जाएगा। ऐसे में कुमाऊं क्षेत्र में एक और क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली और छत्तीसगढ़ में पहले से सभी सरकारी हाईस्कूल और इंटर कॉलेज, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं। इन राज्यों में स्टेट का कोई बोर्ड नहीं है।

यह ख़बर भी पढ़े- दुश्मनों से लोहा लेते हुए देवभूमि का एक और लाल हुआ शहीद, आज लेगा अंतिम विदाई

यह ख़बर भी पढ़े- गुजरात के सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीएम रावत ने दी सफाई

देहरादून/संध्या सेमवाल

29162

You may also like