बारिश का पानी फीके कर सकता है होली के रंग, 4 ज़िलों में बरसेंगे बदरा

March 19, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली ठंड जाते जाते एक बार फिर दस्तक दे सकती है। मौसम विभाग की मानें तो होली से पहले प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलेगा। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि होली तक प्रदेश के 4 ज़िलों में रूक रूक कर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं बुधवार को अन्य इलाकों में बादल छाए रहने का भी अनुमान है। इसके साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 21 मार्च को चारों पहाड़ी ज़िलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 22 मार्च को भी मौसम में अधिक बदलाव के आसार नहीं हैं।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

33485

You may also like