भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने की तिथि घोषित, भैया दूज पर होंगे कपाट बन्द

October 15, 2021 | samvaad365

भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द होने की तिथि रामनवमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है। 6 नवम्बर को भैयादूज पर्व पर प्रातः आठ बजे भगवान केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे। कपाट बन्द होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली हिमालय से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर के लिए रवाना होगी तथा विभिन्न यात्रा पड़ाव पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। 7 नवम्बर को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंचेगी तथा 8 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में विराजमान होगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –बाजपुर से लड़ेंगे यशपाल आर्य चुनाव, कहा जहां मेरी कर्मभूमि है वहीं करूंगा जनता की सेवा

 

67867

You may also like