द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, 25 नवंबर को रुद्रप्रयाग जिले में रहेगा अवकाश

November 22, 2021 | samvaad365

आज विधिविधान के साथ सुबह 8 बजे द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। बाबा की चल उत्सव विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए गौंडार पहुंचेगी। रांसी, गिरीया होते हुए डोली 25 को ओंकारेश्वर ऊखीमठ मंदिर में छह माह की पूजा के लिए विराजमान हो जाएगी। वहीं 25 नवंबर को रुद्रप्रयाग जिले में द्वितीय केदार के आगमन को लेकर ओंकारेश्वर मंदिर का रंग-रोगन कर सजाया गया है। साथ ही तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेला भी 24 नवंबर से शुरू होगा। बाबा द्वितीय केदार के ओंकारेश्वर मंदिर आगमन पर 25 नवंबर को रुद्रप्रयाग जिले में डीएम द्वारा जिला स्तरीय अवकाश भी घोषित किया गया है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –अपर मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग हेतु की गयी राज्य व जनपद स्तरीय घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में की समीक्षा बैठक

69296

You may also like