महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में डॉ अंबेडकर पार्क में चला स्वच्छता अभियान, स्वच्छ भारत से ही होगी स्वस्थ भारत की मुहिम सफल

November 22, 2021 | samvaad365

ऋषिकेश- स्वच्छता सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अब तमाम पार्कों को संवारने की कवायद शुरू कर दी है।इसकी शुरुआत तीर्थ नगरी में फ्रीडम फाईटरों के नाम पर बने पार्कों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के साथ शुरु की गई है। अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस दौरान हरिचंद गुप्ता आर्दश बालिका इंटर कालेज की एन एस एस इकाई की छात्राओं ने भी सहयोग किया।

 

अभियान का शुभारंभ बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ।इसके पश्चात करीब 1 घंटे तक जोरदार तरीके से पार्क की साफ सफाई की गई।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत का बीड़ा उठाया है। महापौर ने कहा कि यह पार्क देश के उस महापुरुष के नाम पर है जिन्होंने देश को संविधान दिया और जिनके कारण हमारे देश का नाम पूरे विश्व में जाना जाता है।इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वच्छता सर्वेक्षण में ऊंची छलांग लगाने के बाद निगम का लक्ष्य देश में नंबर वन बनने का है इसके लिए शहर वासियों को स्वच्छता के मिशन में सहयोग करने करना होगा।उन्होंने जल्द ही पार्क में प्लांटेशन शुरू कराने की बात भी कही। स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वालों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल रहे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, 25 नवंबर को रुद्रप्रयाग जिले में रहेगा अवकाश

 

69299

You may also like