घाटी के हंदवाड़ा में जारी है मुठभेड़, जवान शहीद

March 3, 2019 | samvaad365

घाटी का माहौल पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही आक्रामक बना हुआ है। जिसके चलते सीमा पर तैनात जवानों को हर पल दुश्मन की सीजफायर का सामना करना पड़ रहा है। अब जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी है। रविवार सुबह फायरिंग रूक गई है।  सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रविवार को इस मुठभेड़ के दौरान घायल एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। अब तक तीन सीआरपीएफ जवान और दो पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं।

बता दें, इस एनकाउंटर में शनिवार को सुरक्षाबल के चार जवान शहीद हो गए थे और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। इस दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल, आतंकियों की लाश नहीं मिली है।

यह खबर भी पढ़ें-स्वच्छ भारत अभियान के बाद भी सरकारी विभागों में पसरी गंदगी

यह खबर भी पढ़ें-दून महिला अस्पताल में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने किया जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

दिल्ली/काजल

32971

You may also like