बाप ने बेटे की मदद से की सगी बेटी की हत्या, शव को बोरे में डालकर नदी में फेंका

August 14, 2022 | samvaad365

हरिद्वार के लक्सर में बाप ने बेटे की मदद से सगी नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया।  हत्या के बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर गंगा नदी में फेंक बहा दिया। घटना के बाद से आरोपी बाप-बेटे फरार चल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की का अपन ही गांव के एक लड़के से प्रेम प्रसंग था।

घर में बात पता चलने पर परिजनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। बाप और बेटे के कई बार समझाने के बाद भी जब नाबालिग लड़की नहीं मानी तो आरोपियों ने नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया। कई दिनों तक जब नाबालिग लड़की गांव में नहीं दिखाई दी तो प्रेमी ने कोतवाली में गुमशुदी की तहरीर दी।

लक्सर के रामपुर रायघटी गांव निवासी सोनू पुत्र कर्म सिंह ने इसी 9 अगस्त में लक्सर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका गांव की लड़की के साथ प्रेम संबंध है। बताया कि उसकी प्रेमिका अभी नाबालिग है। दोनों के बीच तय है कि प्रेमिका के बालिग होने पर वे शादी कर लेंगे।

युवक का कहना था कि कई दिनों से उसकी प्रेमिका गायब है। उसने प्रेमिका के परिजनों  पर उसे गायब करने का शक भी जताया। उसकी तहरीर पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी के पिता मदन पाल और भाई रवि कई दिन पूर्व रात के समय प्लास्टिक के बोरे को उठाकर गंगा नदी की तरफ ले गए थे।

बोरे में काफी वजन लग रहा था। पुलिस ने जानकारी लेने के लिए किशोरी के पिता और भाई को बुलाया, लेकिन दोनों फरार हो गए। इसके बाद से पुलिस संदेह के आधार पर एसडीआरएफ की मदद से गंगा में उक्त प्लास्टिक के बोरे को तलाश कर रही थी। बीती रात पुलिस को बोरा मिल गया।

उसे खोलने पर उसके भीतर से किशोरी का शव रखा मिला। लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके ताऊ को सौंप दिया गया है। अपहरण के मुकदमे को हत्या में तरमीम कर उसमे किशोरी के पिता और भाई को नामजद किया गया है। दोनों की तलाश जारी है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : पौड़ी : आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली का आयोजन, रैली के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

80084

You may also like