बेलेश्वर धाम में पंचदिवसीय गौकथा का भव्य आयोजन आज से शुरू

March 8, 2021 | samvaad365

चमियाला:-जनपद टिहरी गढ़वाल में भिलंगना विकासखंड के बालगंगा घाटी में प्रसिद्ध धाम बेलेश्वर महादेव में आज से भव्य गौकथा का आयोजन शुरू हो गया है जो कि 12 मार्च तक चलेगा.

आपको बता दें कि केमर घाटी में विनोद जोशी(शास्त्री) एवं क्षेत्र के गौ भक्तों द्वारा बालगंगा घाटी के गनगर गांव में “स्वधर्म गौ गोपाल सेवाश्रम” एक गौशाला का निर्माण किया गया है जिसमें की वर्तमान में 40 से अधिक निराश्रित गौवंशों का संरक्षण किया जा रहा है उक्त गौशाला में सभी निराश्रित गायों का संरक्षण किया जा रहा है जिनको लोगों द्वारा आए दिन सड़कों पर लावारिस हालत में छोड़ दिया जाता था। इसी क्रम में क्षेत्र के गौ भक्तों द्वारा एवं बुद्धिजीवियों द्वारा गौमाता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु गौ कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जो कि 8 मार्च से 12 मार्च 2020 तक है । जिसमें कि क्षेत्र के शिक्षा जगत, व्यापार एवं सामाजिक जगत के गणमान्य लोगों का अपार समर्थन व सहयोग मिल रहा है.

उक्त गौ कथा में विशेष 9 मार्च को गोपाल मणि जी महाराज का उद्बोधन का कार्यक्रम भी है जिसमें कि गोपाल मणि महाराज अपने मधुर कंठ से गौ भक्तों को गौ कथा महिमा का वर्णन सुनाएंगे।
गौ माता की सदप्रेरणा से गौ महिमा को जनमानस तक पहुंचाने हेतु गौ कथा का भव्य आयोजन प्रथम केदार बेलेश्वर धाम में किया जा रहा है.

अतः सभी सनातन प्रेमियों एवं गौ भक्तों से निवेदन है कि गौ संरक्षण हेतु हो रही गौ कथा में सपरिवार पधार कर पुण्य के भागीदार बने.

(संवाद 365/हर्षमणि उनियाल)

यह भी पढ़ें-  पौडी के प्रेक्षाग्रह में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों की महिलाओ को किया गया सम्मानित

59115

You may also like