खबर का असरः अब मिलने लगा है पानी

June 13, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: पर्यटन सीजन के चलते पर्यटन नगरी धनोल्टी मे पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. जल संस्थान टिहरी के द्वारा 20000 लीटर पानी प्रत्येक दिन कद्दूखाल से धनोल्टी बाजार, पेयजल प्याऊ, पुलिस चौकी, तहसील, बदवाला आदि स्थानों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी दिया जाना था. लेकिन जल संस्थान विभाग व ठेकेदार के द्वारा मात्र एक समय मे 9000 लीटर पानी दिया जा रहा था. जिससे धनोल्टी मे पेयजल आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही थी. लोगों ने इसका भी जमकर विरोध किया साथ ही आंदोलन करने तक की चेतावनी दे डाली. संवाद 365 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और इस खबर का संज्ञान लेते हुए विभाग ने शीघ्र ही 9000 लीटर पानी सुबह व 9000 लीटर पानी शाम को टैंकरों के द्वारा उपलब्ध कराया जिसके बाद अब प्रत्येक दिन 2 बार पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रघुवीर रमोला, महामन्त्री जगदीश सेमवाल, देवेन्द्र बेलवाल, तपेन्द्र बेलवाल, कुलदीप नेगी के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी संवाद 365 को धन्यवाद दिया है.

संवाद 365/सुनील सजवाण

यह खबर भी पढ़ें- गजब है… पर्यटन स्थल धनोल्टी में एक भी ATM नहीं 

यह खबर भी पढ़ें-इस कांस्टेबल ने डीएम को दी हिरासत में करने की धमकी, ये है पूरा मामला…

38379

You may also like