संवाद365 की खबर का हुआ असर , गोदा देवी की मदद के लिए आगे आया हंस फाउंडेशन , मिलेगा रहने को मजबूत घर

September 26, 2021 | samvaad365

कुछ दिनों पहले हमने आपको पौड़ी गढ़वाल, बीरोंखाल ब्लॉक के सीमांत गांव कांडा तल्ला एक खबर दिखाई थी जिसमें एक महिला गोदा देवी टपकती छत कीच़ड़ और मवेशों के बीच में अपने दो बच्चों के साथ रहने को मजबूर थी । करीब एक माह से ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी जनप्रतिनिधि, नेता और न कोई जिम्मेदार विभाग की तरफ से इनकी ओर किसी का ध्यान नहीं गया । मानो गोदा देवी की परेशानियों को दूर करने के लिए सबने मुंह फेर लिया हो ।

लेकिन कहते हैं न किसी भी परेशानी के हल में देर जरूर लगती है लेकिन समाधान हो ही जाता है । कुछ ऐसा ही करीब एक माह बाद गोदा देवी के साथ हुआ है । और उनकी परेशानी के हल को सरकार ने नहीं बल्कि देवदूत बनकर आए हंस फाउंडेषन ने समझा , और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है जिसमें एसएसपी पौड़ी पी रेणुका, एस.एच.ओ. विनय कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही है।

 

दरसल धुमाकोट थानाध्यक्ष को गोदा देवी की माली हालत की जानकारी मिली जिसेक बाद एस.एच.ओ. विनय कुमार ने पूरी रिपोर्ट एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी को भेजी जिसके बाद गोदा देवी की मदद के लिए हंस कल्चरल सेंटर नई दिल्ली से संपर्क किया गया. और लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करने वाली हंस फाउंडेशन के भोले महाराज और माता मंगला देवी के सहयोग से तत्काल मदद करने को ठोस कदम उठाया गया। संस्था की तरफ से करीब डेढ़ लाख की लागत से भवन निर्माण सामग्री जिसमें सीमेंट सरिया रोड़ी व रेत का एक ट्रक गांव के लिए भेजा गया। अब इस निर्माण सामग्री से स्वर्गीय पान सिंह की विधवा गोदा देवी को एक मजबूत घर मिल जाएगा।

https://youtu.be/zD_If9HMg_s

इस पूरी मुहिम में धुमाकोट थाने के पुलिसकर्मी आशीष पांडे और उनके साथी शामिल रहे। बता दें कि हंस फाउंडेशन समय समय पर लोगो की मदद करता रहता है, कोरोना काल में भी जरूरतमंदों को राशन और जरूरी सामान मुहैया कराने में हंस फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं कांडा तल्ला की गोदा देवी और उनका परिवार मदद के लिए हंस फाउंडेशन भोले जी महाराज और माता मंगला का आभार व्यक्त कर रहा है।

संवाद365,डेस्क

66801

You may also like