उधमसिंहनगर : विवादों में कालू शहीद मजार, फिर आया दरगाह के पास दुकान लगाने पर खूनी संघर्ष का मामला, लोगो ने दिया धरना

September 26, 2021 | samvaad365

जिस दरगाह पर लोग लोग दूर-दूर से इबादत के लिए अपने दुख दर्द को दूर करने के लिए आते हैं। उस दरगाह पर लोगों ने इन दिनों आना बंद कर दिया क्योकि दरगाह पर जमकर हो रही गुंडागर्दी से लोग परेशान हैं। जमकर दरगाह पर लाठी-डंडे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। विवादों में घिरी दरगाह पुलिस के अधिकारियो की रडार पर है। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की फाटो रेंज में कालू शहीद बाबा की दरगाह इन दिनों विवादों में गिरी हुई है। यहां आए दिन जमकर लाठी-डंडे चल जाते हैं जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है।,ताजा मामला फिर एक बार सामने आया है । दरसल दरगाह के पास दुकान लगाने को लेकर कहासुनी हो गई और कहां सुनी में विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। दरगाह कमेटी द्वारा गुंडागर्दी से नाराज होकर दरगाह पर लगाने वाले दुकानदार और स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और मांग की कि दरगाह को इन लोगों के कब्जे से मुक्त कराया जाए। तो वही पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि दरगाह पर कब्जा कर रहे लोग दुकानदारों से अवैध वसूली करते हैं। और ना देने पर दुकानदारों से मारपीट करते हैं झगड़ा करते हैं।

वही मजार कमेटी के प्रबंधक का कहना है कि सीमित जगह पर दुकान लगाने की बात को लेकर दुकानदारो ने विरोध किया और मार पिटाई शुरू करदी । नियमो के तहत कोई भी दुकानदार एक से अधिक दुनाक नही लगा सकता इस बात का विरोध करने पर दुकानदार लड़ाई झगड़े करने पर उतारू हो जाते है।  वहीं लगातार दरगाह पर हो रहे विवाद की जानकारी जब एसपी सिटी चली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि दो पक्षों में समय-समय पर विवाद होता रहता है। पूर्व में भी विवाद करने वालों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। और अब भी मारपीट की सूचना मिलने पर त्वरित पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस द्वारा अब वहां नजर बनाई जाएगी और किसी भी सूरत में वहां कानून व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

संवाद365,अजहर मलिक

 

 

 

 

66797

You may also like