टिहरी बांध विस्थापितों के लंबित प्रकरण 2 महीने के अंदर हो जाएंगे हल- विधायक धन सिंह नेगी

February 1, 2021 | samvaad365

टिहरी विधायक धन सिंह नेगी भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर कहा कि टिहरी बांध विस्थापितों के लंबित प्रकरण 2 माह के अंदर हल हो जाएंगे. उनहोंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की 2013 में कांग्रेस की सरकार ने कॉलेटरल डैमेज पॉलिसी बनाई थी जिससे एक भी आदमी का विस्थापन नहीं हो पाया. कांग्रेस तथा पीडीएफ की सरकारों ने जनता के साथ टिहरी बांध बिताने साथ छलावा धोखा किया है.

विधायक ने कहा कि हमने राजस्व गांव घोषित किए हैं हम लोगों ने रजिस्ट्री करने का काम किया है चाहे 835 से नीचे हो या ऊपर हो कि जमीने हो उसके एक ही कैटेगरी बनाकर पात्र विस्थापित किया है तथा श्रेणी करने का निर्णय भारत सरकार की बैठक किया है. उन्होंने कहा कि बैठक में पॉलसी तय करने पर समय लगता है कांग्रेस के लोगों को अपनी बुद्धि विवेक ठीक कर लेना चाहिए.

प्रदेश में रही हो टीएचडीसी अपने केस न्यायालय से वापस लेंगे उन्होंने कहा कि 415 परिवारों को दो माह के भीतर जमीन के बदले जमीन या नगद प्रतिकर का भी निर्णय भारत सरकार लेगी कांग्रेस बौखला गई है. और नई टिहरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है जनता को गुमराह कर रही है.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-आपदा को अवसर में बदलते विमल नौटियाल: भुयाँसारी में कृषि और वृक्षों के जरिए विकास की पहल

58132

You may also like