कोरोना पर पद्मश्री प्रीतम भरतवाण के गीत को पीएम ने किया ट्वीट… बताया सुरीला संदेश

March 22, 2020 | samvaad365

देश और दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से निपट रही है. पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का पालन लोग कर रहे हैं. जगह जगह पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. कोरोना के प्रति जागरूकता और जनता कर्फ्यू को लेकर पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने गीत गाया था. जिसमें सभी से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई थी. इस गीत को खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रीतम भरवाण ने एक बेहद ही सुरीला संदेश दिया है. वहीं इस तरह के गीतों का असर लोगों पर भी पड़ रहा है और लोग अपनी जागरूकता दिखा रहे हैं.

संवाद 365/डेस्क

https://www.youtube.com/watch?v=9-AO0xRZ9G0

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू… आप घर पर रहिए तस्वीरें हम दिखाएंगे

47945

You may also like