धड़ल्ले से चल रहा टैंकरों से डीजल पेट्रोल चोरी का काला धंधा, तेल तस्कर वसूल रहे मोटी रकम

October 5, 2022 | samvaad365

हल्दूचौड़। आईओसी डिपो के टैंकरों से तेल लेकर विभिन्न क्षेत्रों को स्तिथ पंपों में सप्लाई हेतु जाने वाले टैंकरों से डीजल पेट्रोल चोरी का गोरखधंधा यहां अपनी मजबूत जड़ें जमा चुका है।
लालकुआं कोतवाली के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुमटी व शिवालिकपुरम कालोनी से सटे एक ट्रांसपोर्ट ब्यवसायी से प्लाट में धड़ल्ले से टैंकरों से डीजल और पेट्रोल चोरी का गोरखधंधा चल रहा है, सूत्रों के मुताबिक यह एरिया डीजल और पेट्रोल चोरों के लिए सुरक्षित बना हुआ है और सूत्रों की मानें तो यह गोरखधंधा पुलिस आईओसी डिपो के जिम्मेदारों की मिलीभगत के कारण ही होता है.

tanker
tanker

यहां डिपो से निकलते ही उक्त अड्डों में भारी मात्रा में डीजल पेट्रोल उतारा जाता है। बताया जा रहा है कि बाहरी प्रांतों से यहां बिना पुलिस सत्यापन के रह रहे उक्त शातिर दिमाग तेल तस्कर इन टैंकरों से डीजल और पेट्रोल की चोरी करते हैं, ऐसा नहीं है कि इस सब से पुलिस अंजान हो सूत्रों की माने तो पुलिस व डिपो प्रबंधन का इन तस्करो को पूरा संरक्षण मिला हुआ है। इस डीजल पेट्रोल चोरी के गोरखधंधे तेल तस्कर लंबे समय से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।

संवाद 365, जफर अंसारी

ये भी पढ़ें : पौड़ी में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोगों की मौत, 21 को किया रेस्क्यू

81844

You may also like