राज्य सरकार ने कई ऐसे जन कल्याणकारी कार्य किए जिन्हें कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई – शिवप्रसाद ममगाई

September 13, 2020 | samvaad365

जखोली: प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर चारधाम विकास परिषद् के उपाध्यक्ष आचार्य पं शिवप्रसाद ममगाई ने बयान देते हुए प्रदेश सरकार के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया है। शिवप्रसाद ममगाई ने रुद्रप्रयाग के जखोली क्षेत्र भ्रमण के दौरान चिरबटियां वन विभाग के अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि  सरकार ने अब तक कई ऐसे जन कल्याणकारी कार्य किये हैं, जिसे कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पायी है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ऐसे कई ऐतिहासिक कार्य करने में सफल हुई है जिसे कांग्रेस भी नहीं कर पाई। वार्ता में आचार्य ममगाई ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बीजेपी की रीढ़ बताया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत दोबारा सत्ता में आयेगी। इस दौरान उनके साथ कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं आचार्य ममगाईं ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार ने जनता की समस्याओं को हल करने के लिए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की स्थापना, आलवेदर रोड निर्माण, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य जोरों पर सहित 14 वर्षों से अधर में लटका डोबरा चांठी मोटर पुल निर्माण पूरा, जोलीग्रांट एयरपोर्ट को अन्तरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट का दर्जा, पंतनगर व पिथौरागढ़ से सस्ती हवाई सेवा का शुभारंभ, पर्वतीय क्षेत्रों में वर्तमान में 2045 चिकित्सकों की तैनाती, अटल आयुष्मान योजना के तहत सभी परिवारों को 5 लाख रुपये तक वार्षिक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध, हर घर को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध, हर जनपद में एक वाटर शेड पर काम, पर्वतीय क्षेत्रों में क्लस्टर आधारित ग्रोथ सेंटरों की मंजूरी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से हैं।

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया पहाड़ी उत्पादों के प्लांटेशन एवं पायलेट प्रोजेक्ट का निरीक्षण

संवाद365

54223

You may also like