उत्तराखंड के IAS अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को PMO में मिली नई जिम्मेदारी

September 13, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को पीएमओ में नई जिम्मेदारी मिलने जा रही है। उन्हें चार साल के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया जा रहा है। मंगेश घिल्डियाल टिहरी के जिलाधिकारी है। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय में काम के लिए चुना गया है। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। इस मामले में पर्सनल और ट्रेनिंग विभाग ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को 12 सितंबर को पत्र भेजा था। मंगेश घिल्डियाल को नई जिम्मेदारी तीन हफ्ते में संभालनी होगी।

गौरतलब हो कि मंगेश घिल्डियाल पहले रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी थे, जहां वे केदारनाथ के पुनर्निमाण और चार धाम रोड के निर्माण से जुड़े काम को देख रहे थे। ये दोनों प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किए थे। रुद्रप्रयाग से पहले घिल्डियाल बागेश्वर के जिलाधिकारी पद पर तैनात रह चुके हैं। आपको बता दें कि मंगेश घिल्डियाल के अलावा दो और आईएएस अफसर को पीएमओ में नियुक्त किया गया है। जिनमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रघुराज राजेंद्रन को पीएमओ में डायरेक्टर और आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी आम्रपाली काटा को डेप्युटी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी मिली है।

यह खबर भी पढ़ें-राज्य सरकार ने कई ऐसे जन कल्याणकारी कार्य किए जिन्हें कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई – शिवप्रसाद ममगाई

संवाद365/डेस्क

54226

You may also like