लापता पर्वतारोहियों के रेस्क्यू के लिए बागेश्वर से भी टीम रवाना

June 12, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: पिथौरागढ में नंदा देवी पीक पर लापता हुए पर्वतारोहियों की तलाश अब बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर मार्ग से भी की जाएगी. इंडियन माउंटेनियरिग फाउंडेशन दिल्ली का 14 सदस्यीय दल बागेश्वर से पिंडारी गिलेशियर कपकोट रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है. यह दल पिंडारी के जीरो प्वाइंट पर बेस कैंप बनाकर आगे रेस्क्यू की रणनीति तय करेगा.

आपको बता दें कि नंदा देवी ईस्ट पर्वतारोहण के लिए निकले ब्रिटेनयूएसएआस्ट्रेलिया के आठ पर्वतारोही बीते 26 मई को हिमस्खलन में दबकर लापता हो गए थे. लापता पर्वतारोहियों में विश्व प्रसिद्व अल्पाइन क्लांइबर मार्टिन मोरेन और उसके छह विदेशी पर्वतारोहियों के अलावा आईएमएफ के लाइजनिंग आफिसर चेतन पांडे भी शामिल हैं.

घटना के 17 दिन बाद अब लापता पर्वतारोहियों का रेस्क्यू का कार्य भारतीय पर्वतारोहण संस्थान का दल करेगा. इस दल का नेतृत्व पर्वतारोही ध्रुव जोशी कर रहे हैं. यह दल आज पिंडारी ग्लेशियर की ओर रवाना हो गया है. इस टीम के लिए सेटेलाइट फोनदवाई व पोर्टर आदि की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन करेगा. उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. वहीं आइटीबीपीएनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ भी लापता पर्वतारोहियों को मुनस्यारी से आगे पैदल रास्ते से चलकर बेस कैंप पहुंच रेस्क्यू करने का प्रयास करेगा।

यह खबर भी पढ़ें-वायुसेना को मिला AN-32 का मलबा… 3 जून से लापता था विमान

यह खबर भी पढ़ें-बीजेपी वरिष्ठ नेता भुवन भण्डारी को सीएम रावत ने दी श्रद्धांजलि

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

38333

You may also like