नरेंद्रनगर- दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का हुआ समापन, 200 से ज्यादा छात्रों ने किया प्रतिभाग

October 13, 2022 | samvaad365

नरेंद्रनगर के पालिका मैदान में दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का समापन हो गया है. पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव का उद्घाटन किया. इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में नरेंद्रनगर विकासखंड के 70 विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

विगत वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही विज्ञान प्रतियोगिता का खास मकसद बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है,विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान ड्रामा, विज्ञान मेला और विज्ञान प्रदर्शनी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने नाटकों व पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुतियां देकर अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया.

जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पूर्वाला की पायल, फकोट की कु०आयुषी, दुआधार की वैष्णवी व दिउली के नारायण ने विभिन्न विषयों में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं सीनियर वर्ग में दुआधार के अर्जुन भंडारी व विकास रावत,लोयल की कु०आसना,तपोवन के भानु कुमार,पूर्वाला की कु० आँचल, दुआधार की अनुष्का व आगर की स्नेहा रावत ने विभिन्न विषयों में प्रतिभाग कर पहला स्थान हासिल किया,ये प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अब जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

प्रतिभागी छात्र छात्राओं का कहना था कि इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने से उन्हें एक दूसरे से सीखने का मौका मिलता है और आगे बढ़ने की जिज्ञासा और उमंग उनके मन में पैदा होती है.

वर्ष 2015 से टिहरी जनपद विज्ञान प्रतियोगिताओं में प्रदेश में पहले स्थान पर काबिज है, टिहरी जिले ने एक बार राष्ट्र स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश को दूसरे पायदान पर ला खड़ा किया था. विज्ञान प्रतियोगिता में इस उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अन्य लोग भी जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे व उनके साथी शिक्षकों की सराहना करते हैं.

(संवाद 365, राजेंद्र गुसाईं)

ये भी पढ़ें :  अंकिता भंडारी के बाद अब ममता बहुगुणा के लिए उठी न्याय की मांग, 3 साल से है लापता

82035

You may also like