अंकिता भंडारी के बाद अब ममता बहुगुणा के लिए उठी न्याय की मांग, 3 साल से है लापता

October 13, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस के बाद लगातार महिला अपराध के मामले खुलकर सामने आ रहे हैं. श्रीनगर में भी ममता बहुगुणा करीब तीन साल से लापता है. ममता के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच सही से नहीं की और अब मामले की लीपापोती करने में जुटी है. पुलिस प्रशासन के ऊपर राजनीतिक दबाव है. उन्होंने सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. ममता बहुगुणा के भाई प्रदीप जोशी ने बताया कि ममता के ससुराल पक्ष ने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करवाई. जबकि वो अपने ससुराल से ही गायब थी. उल्टा उनकी बहन को बदनाम किया जा रहा है कि वो किसी के साथ भाग गई है.

उनका परिवार तीन साल से ममता की तलाश में भटक रहा है. वो मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगा चुके हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने इस प्रकरण में सही ढंग से विवेचना नहीं की. कुछ रसूखदारों के इशारे पर केस को हल्का किया गया. मामले की तह तक पहुंचे बिना केस को बंद कर दिया गया. उन्होंने सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है.

ममता की दोस्त शालिनी चंदोला और वंदना भट्ट बताती हैं कि ममता बहुत बहादुर लड़की थी। ऐसे में वो आत्महत्या जैसा कोई कदम नहीं उठा सकती। उनका आगे ये भी कहना है कि ममता के के ससुराल वाले उसे परेशान किया करते थे। वंदना के मुताबिक ममता जोशी बहुगुणा का दो बार गर्भपात तक करवाया गया और ससुराल वालों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :   राष्ट्रीय खेलों में पिथौरागढ़ की मुक्केबाज बेटी शोभा कोहली ने रजत पदक जीतकर किया प्रदेश का नाम रौशन

82032

You may also like