उत्तराखंड के 5 जिलों में गर्जना के साथ बारिश की संभावना , मौसम विभाग ने किया यैलो अलर्ट जारी ,मिलेगी उमस से राहत

June 10, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार उमस भरी गर्मी से अब लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कुछ जगहों पर गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड के बाकी सभी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। देहरादून जिले में भी कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में 513 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले,22 लोगों की मौत हुई,3088 लोग स्वस्थ हुए

62437

You may also like