पिथौरागढ़ : कर्फ्यू में ढ़ील के बाद बाजार में लगी लोगों की भीड़

June 9, 2021 | samvaad365

सरकार के आदेश पर लंबे समय के बाद आज पिथौरागढ़ के बाजार खुले। इस दौरान बाजारों में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली। वही बाजारों में लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ाई । लोगों ने खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा तो वहीं कई दुकानदार समेत ग्राहक भी बिना मास्क के बाजारों में नजर आए। वही बाजार खुलने से दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है। दुकानदारों ने सरकार का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि सरकार को धीरे-धीरे करके बाजार पूरे हफ्ते खोलना चाहिए । साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करवाना चाहिए।

खरीददारी के लिए बाजार आये लोगो ने कहा कि वे लंबे समय से कई जरूरत का सामान नही खरीद पा रहे थे , बाजार खुलने से उन्हें राहत मिली है। पिथौरागढ़ के नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने लोगों से सब्र करने की अपील की है। राजेंद्र रावत का कहना है कि बाजारों में सब सामग्री उपलब्ध है । लोग खरीददारी के लिए बेवजह दुकानों में भीड़ ना लगाएं लगायें और बहुत जरूरत होने पर ही बाजार आए। उन्होंने लोगों से कहा कि हम अपनी समझदारी से ही कोरोना को हरा सकते हैं लोगों को यह बात समझनी होगी और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा।

यह भी पढ़े-काशीपुर में सांसद अजय भट्ट ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया

62434

You may also like