राज्य में फिलहाल नहीं है बारिश के आसार लेकिन 48 घंटों में ऊंचे इलाकों में हो सकती है बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी

December 22, 2021 | samvaad365

प्रदेश भर में ठंड में तेजी से इजाफा हो रहा है जहां पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं मैदानों में ठिठुरन बड़ रही है । ऐसे में आने वाले दिनों में किती ठंड बढ़ेगी , बर्फबारी के क्या आसार है ये सभी सवाल लोगो के मन में जरूर होंगे । ऐसे में आपको जानकारी दे दे कि आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने मौसम में और ठंड होने की आशंका जताई है । मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पहाड़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान और गिरेगा, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट मंगलवार से गुरूवार तक के लिए जारी किया गया है। बताया गया है कि पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर मैदानों में दिखेगा, यहां ठंड में इजाफा होगा। राहत वाली बात ये है कि अगले कुछ दिन राज्य में बारिश का अनुमान नहीं है। हालांकि अगले 2 दिन ऊंचे इलाकों में हिमपात हो सकता है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –महाराष्ट से केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचा लंबे सींगो वाले बैल के कौशल से हैरान सभी

70492

You may also like