अपनी मेहनत की कमाई को बैंक में जमा कराने से पहले जरूर पढ़े ये खबर

January 26, 2019 | samvaad365

क्या हो अगर आप मेहनत की पाई-पाई जोड़कर बैंक में जमा करा रहे हों और अचानक कोई लूटेरा आकर आपको चुना लगा दे। जी हां ऐसा ही एक वाक्या हुआ है बागेश्वर में, यहां एक या दो लूटेरे नहीं बल्कि एक पूरे गिरोह ने लोगों की कमाई पर चंपत लगाने का कारनामा किया है। दरअसल, साल  2016 में ग्रीन एग्रो मल्टी स्टेट कॉरपोरेशन सोसाइटी लिमिटेड की एक शाखा बागेश्वर में खोली गई थी जिसमें मैनेजर सीमा जोशी और अन्य कर्मचारियों द्वारा बागेश्वर जिले के लोगों के लाखों रुपए जमा कराए गए थे। जब खाताधारकों की मेच्योरिटी पूरी हुई तो वो बैंक से पैसे वापस लेने गए और जब जमाकर्तओं को पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई।

जांच में पता चला कि  सोसायटी म्युचुअल बेनिफिट कॉर्पोरेशन कानपुर में रजिस्टर्ड है।  इस बैंक के मालिकों ने कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर, अल्मोड़ा, जसपुर, बाजपुर तथा अन्य जिलों में शाखाएं खोली हुई है जिसका मुख्यालय जसपुर में है इसके अलावा उक्त बैंक द्वारा उत्तर प्रदेश/गुजरात में भी कई जगह पर शाखाएं खोली गई हैं।

इतना ही नहीं पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि इस सोसाइटी द्वारा सभी जगहों की शाखाओं में लोगों को फंसाकर उनकी जेब ढिली करने का कारोबार किया गया है। जांच में पता चला कि बैंक के मालिकों के विरुद्ध अल्मोड़ा, रुद्रपुर, उत्तर प्रदेश/ गुजरात में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमे दर्ज होने के बाद साल  2016 के बाद बैंक के मालिक भूमिगत हो गए और पुलिस की गिरफ्तारी से बचते रहे। वहीं पुलिस ने खुलासा किया है कि सोसायटी के कुल सात मालिक इस लूट के कारोबार में शामिल हैं जिसमें से लोगों का पैसा लूटने वाले दो मालिक गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बागेश्वर में पुलिस की एक टीम का गठन किया जा चुका है। बताते चलें कि अबतक इन लूटेरों ने 30 लाख से ज्यादा रुपयों की हेराफेरी की थी।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में मनाया गया नगर पालिका शिवालिक नगर का पहला गणतंत्र दिवस

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में हिंदू रक्षक सेना द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

30990

You may also like