अब घर बैठे बस एक बटन क्लिक करते ही मिलेगी जीपीएफ संबंधी सारी जानकारी,पढ़े पूरी खबर

January 26, 2019 | samvaad365

मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जीपीएफ ऑनलाइन, उत्तराखण्ड (मोबाईल एप्लीकेशन) का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। एनआईसी और लेखा विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी कर्मचारियों के लिए जीपीएफ की डिटेल्स की पहुँच को सुगम बनाने के लिए यह एप बनाया गया है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना तकनीकी के माध्यम से ई-गर्वनेन्स की सेवाओं में सुगमता आयी है।

कर्मचारियों के विभिन्न लेखो आदि तक इस मोबाईल एप्लीकेशन एप से उनकी पहंुच आसान हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने जी.पी.एफ. के पैसों की जानकारी करने में आसानी होगी तथा इसमे पारदर्शिता भी रहेगी। भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, उत्तराखंड की पहल और एनआईसी के सहयोग से ‘‘ऑनलाइन जीपीएफ, उत्तराखंड’’ मोबाइल एप्लीकेशन APP का निर्माण हुआ है। इस मोबाइल एप्लिकेशन का उद्देश्य उत्तराखंड शासन में कार्यरत 72000 सरकारी कर्मचारियों के जीपीफ खाते की जानकारी उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराना है। इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कर्मचारी अपने मोबाइल पर घर बैठे अपने जीपीएफ खाते की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस  मोबाईल एप से उत्तराखंड सरकार के कर्मचारियों के जीपीएफ से सबंधित विभिन्न सूचनाओं, कर्मचारियों को जीपीएफ की शेष राशि, वार्षिक जीपीएफ विवरण (2003 से आज तक) देखने की सुविधा है। जीपीएफ दिशा निर्देश ,अंतिम जीपीएफ स्टेटमेंट की जानकारी भी इस एप से मिलेगी ।  इंटरनेट के बंद होने पर यह  ऑफलाइन मोड़ में भी काम करता है। इसमें हिंदी में भी जानकारी उपलब्ध है।

जानिए कैसे करेगा काम-

इस एप को PLAY स्टोर जाकर GPF Online Uttarakhand सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। साधारण मोबाइल कर्मचारी जिनके पास स्मार्टफोन नही है NIC Uttarakhand द्वारा निर्मित पुश मेसेज यानी सिर्फ एक SMS भेज कर भी अपने जीपीएफ खाते की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए 7738299899 नम्बर पर SMS कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस जीपीएफ ऑनलाइन, उत्तराखण्ड (मोबाईल एप्लीकेशन ) में जीपीएफ  खाते में मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन,  जीपीएफ खाते का करंट बेलेंस पता करने,  जीपीएफ खाते में मिसिंग डिटेल्स देखने,  जीपीएफ खाते में डेबिट डिटेल्स प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है।

यह खबर भी पढ़े- देहरादून पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,3 ठगों को किया गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़े- गणतंत्र दिवस के मौके पर बाबा रामदेव ने फहराया 108 फीट ऊंचा तिरंगा

देहरादून/संध्या सेमवाल

30983

You may also like