चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालु को फोटोमीट्रिक पंजीकरण कराना अनिवार्य

March 2, 2022 | samvaad365

इस वर्ष 2022 में सब कुछ बेहतर रहा तो चारधाम यात्रा 2 सालों के बाद गति पकड़ेगी । माना जा रहा है कि इस बार यात्रा में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं। यात्रा की तैयारियों को लेकर शासन प्रशासन ने भी कुछ गाइडलाइन जारी की हैं।

बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को फोटोमीट्रिक पंजीकरण कराना अनिवार्य रहेगा।  फोटोमीट्रिक पंजीकरण केंद्र 15 अप्रैल तक खुल जाएगा। यहां पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को चार धाम मार्ग में पड़ी बर्फ को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जल संस्थान को यात्रा रूट पर पानी की टंकियों की मरम्मत करने, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। बीआरओ और एनएचएआई को यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बीआरओ को हाईवे के डामरीकरण करने समेत पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। गढ़वाल आयुक्त ने कहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में सभी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

संवाद365,डेस्क

 

72908

You may also like