देहरादून में होगा तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग और विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

April 21, 2022 | samvaad365

देहरादून में आगामी 14 तारीख से 16 मई तक तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग और विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन होने जा रहा है। प्रथम स्वांश फाउंडेशन, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल, दून इंटरनेशनल स्कूल इंदर रोड द्वारा संयुक्त रुप से स्वास्थ शिविर लगाया जा रहा है। इस संबंध में न्यूट्रिशनल कंसलटेंट और प्रथम स्वास फाउंडेशन की चेयरपर्सन अनामिका जिंदल ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर दून इंटरनेशनल स्कूल इंदर रोड में लगाया जाएगा, शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को कृत्रिम अंग कैलीपर आदि बनाकर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण विगत लगभग 2 वर्षों के बाद यह शिविर पुनः लगाया जा रहा है जिसमें दिल्ली व नोएडा क 10 प्रख्यात चिकित्सक देहरादून में आकर दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें मौके पर ही कृतिम अंध लगाएंगे
उन्होंने बताया कि 14 तारीख का दिन कैंसर को डेडिकेट किया है और इस दिन राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट के कैंसर विशेषज्ञ की टीम, सीएमआई अस्पताल की डॉ सुनीता प्रभाकर, जौलीग्रांट अस्पताल से डॉक्टर अंशिका अरोड़ा व अरिहंत अस्पताल से कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे और लोगों की निशुल्क जांच करेंगे। इसके अलावा बच्चों के कैंसर स्पेशलिस्ट भी शिविर में शामिल होंगे, और निशुल्क जांच करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ भी शिविर में निशुल्क मरीजों को देखेंगे।उन्होंने बताया कि स्वास्थ शिविर में दिव्यांगों के लिए रहने व खाने की सुविधा निशुल्क रहेगी।

वही शिविर संयोजक संजय कुमार गर्ग ने बताया कि शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके लिए लोग 93584 28060, 9412 9734 92, 70552 01525 व्हाट्सएप नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसलिए आवश्यक है कि शिविर में जो भी चिकित्सक नोएडा दिल्ली से आएंगे, वह रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही रॉ मैटेरियल लेकर देहरादून आएंगे।।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ शिविर में लोगों को नेत्रदान और देहदान के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- Amway India पर ED ने की बड़ी कार्रवाई, 757.77 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, प्रोडक्ट नहीं, मेंबर बनाने पर फोकस

74727

You may also like