पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज है जयंती, पीएम मोदी ,सीएम योगी, सीएम धामी सहित कई नेताओं ने किया नमन

September 25, 2021 | samvaad365

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की देशभर में आज  105वीं जयंती मनाई जा रही है। हर कोई उन्हें याद कर रहा है । पीएम मोदी सहित , उत्तराखंड के सीएम, यूपी के सीएम व कई अन्य नेताओं ने उन्हें उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । बता दे की पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे राजनेता रहे हैं जिन्होंने न केवल स्वयं भारत को भारत के दृष्टिकोण से जानने समझने और देखने की दृष्टि विकसित की अपितु कई लोगो को भी वैसी ही दृष्टि प्रदान की। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी विकासखंडों पर गरीब कल्याण मेले का भी आयोजिन किया गया है ।

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन किया साथ ही पीएम ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

यूपी के सीएम योगी का ट्वीट

सीएम योगी ने भी दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा कि एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय दर्शन के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य और कुशल संगठनकर्ता श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। श्रद्धेय दीनदयाल जी का दर्शन ‘आत्मनिर्भर भारत’की संकल्पना को साकार करने हेतु हमारा मार्ग प्रशस्त करता है। साथ ही सीएम योगी ने आज के खास मौके पर गरीब कल्याण मेले का भी शुभारंभ किया।

वहीं उत्तराखंड के सीएम धामी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती  के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद का मंत्र और समाज सेवा जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिये समर्पित रहा है। वे वास्तव में वैचारिक निष्ठा एवं व्यावहारिक कर्मशीलता के अप्रतिम उदाहरण थे। पं.दीनदयाल एक महान चिंतक, विचारक और दार्शनिक होने के साथ ही एक योग्य राजनेता और कुशल पथ प्रदर्शक भी थे।

संवाद365,डेस्क

 

66737

You may also like