काशीपुर : बेहतर सुविधा देने के लिए संजीवनी हॉस्पिटल प्रदेश भर के टॉप टेन हॉस्पिटल में शामिल

September 25, 2021 | samvaad365

भाजपा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य का शुभारंभ 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के द्वारा रांची, झारखंड में शुरू की गई। इसके बाद पूरे देश में इस योजना के तहत गरीबों का इलाज शुरू कर दिया गया था लेकिन कुछ निजी अस्पतालों ने पैसा कमाने की एवज में योजना को गलत तरीके से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था जिस पर सरकार द्वारा नकेल भी कसी गई थी ।

वहीं कुछ हॉस्पिटल ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए जरूरतमंदों का योजना के तहत इलाज किया।योजना के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर विभाग द्वारा देहरादून में आयोजित मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तराखंड के 1 दर्जन से अधिक अस्पतालों को सम्मानित किया गया। तो वहीं प्रदेश में योजना को सही ढंग से गरीबों को तक पहुंचाने और जरूरतमंदों का इलाज ईमानदारी और ठीक ढंग से करने पर काशीपुर में स्थित संजीवनी हॉस्पिटल प्रदेश में टॉप टेन की लिस्ट में रखा गया है। जिला उधम सिंह नगर में नंबर 1 आकर एक इमानदारी की मिसाल कायम की है।

वही आयुष्मान योजना के तहत उत्तराखण्ड सरकार चाहती है कि गरीब बेसहारा लोगों को निशुल्क इलाज मिल सके जिसके लिए निजी अस्पतालों की हौसला अफजाई भी की गई,और उन्हें दिशा निर्देश भी दिए ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों के लिए विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन करेगा।

संवाद365,अजहर मलिक 

यह भी पढ़ें-पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज है जयंती, पीएम मोदी ,सीएम योगी, सीएम धामी सहित कई नेताओं ने किया नमन

 

66742

You may also like