उत्तराखंड में आज सावन का पहला सोमवार,मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़

July 19, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में आज सावन का पहला सोमवार है।हालांकि मैदानी क्षेत्रों में सावन का पहला सोमवार 25 जुलाई को पड़ रहा है। लेकिन उत्तराखंड में आज सावन का पहला सोमवार पड़ने से तड़के से ही मंदिरों और शिवालयों के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लग गई। बारिश भी भक्तों की आस्था को डिगा नहीं सकी।सावन भगवान शिव का सबसे प्रिय माह होता है। इस बार 19 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होने से मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी लाइन लग गई। वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और हल्द्वानी के साथ ही राज्य के सभी शिवालयों में पूजा अर्चना का दौर जारी है।सावन माह में की गई शिव उपासना बहुत ही फलदायी होती है और इसका फल बहुत जल्दी मिलता है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंहरिद्वार में नशे के बढ़ रहे मामले,युवाओं ने लिया नशा मुक्त हरिद्वार बनाने का संकल्प

 

63921

You may also like