नए साल पर पहाड़ों में जुटे पर्यटक

January 1, 2020 | samvaad365

पहाडों की रानी मसूरी में नये साल के जश्न मनाने के लिये सैलानी भारी संख्या में पहुंचे हैं. लोग अपने अपने अंदाज में जश्न मनाने को तैयार है. मालरोड सहित शहर का हर पर्यटक स्थल सैलानियो से गुलजार नजर आया. मसूरी पंहुचे सैलानियो में खासा उत्साह देखा जा रहा है. नये साल के जश्न मनाने मसूरी पंहुचे पर्यटको का कहना है कि मसूरी नये साल मनाने के लिये सबसे बेहतर जगह है .

पौड़ी में नए साल का जश्न पर्यटक पहाड़ो में जमकर मना रहे हैं थर्टी फर्स्ट नाईट की मध्य रात्रि तक नए साल के आगमन पर पर्यटक जमकर गीत संगीतो में झूमे पर्यटको के कदम गढ़वाली गीत संगीतो पर जमकर थिरके. दिल्ली हरियाणा उत्तरप्रदेश समेत कई स्थानों से पर्यटक नए साल का जश्न पहाड़ो की शांत वादियो में मना रहे हैं. पर्यटको ने पहाड़ की वादियो में झूमकर नए साल का स्वागत किया इसके साथ ही सर्द रात में बोन फायर का भी पर्यटको ने जमकर आनंन्द लिया थर्टी फर्स्ट नाईट के साथ ही नए साल के शुरुवात भी पर्यटक पहाड़ की शांत वादियो में ही कर रहे हैं.

(मसूरी/ राजवीर रौंछेला) (पौड़ी/ भगवान सिंह )

यह खबर भी पढ़ें-बंगाल में बोले निशंक CAA पर राजनीतिक भ्रमजाल से रहें दूर

45050

You may also like