लालकुआ सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले प्रदूषण के खिलाफ व्यापार मंडल ने भरी हुंकार, 15 अगस्त को निकाली जायेगी जागरूकता रैली

August 4, 2022 | samvaad365

लालकुआ स्थानीय सेचुरी पेपर मिल के प्रदूषण के खिलाफ अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल लालकुआ ने हुंकार भरी है यहां प्रातीय उघोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई वही आयोजित बैठक में निर्णय लिया है कि आगामी 15 अगस्त को व्यापार मंडल द्वारा नगर में स्कूली बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकाली जायेगी जिसमें क्षेत्र के लोगों को प्रदूषित के खिलाफ जागरूक किया जायेगा। बताते चले कि सेचुरी पेपर मिल से निकलने वाले प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र लालकुआ का सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 है जहां सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले वायु और ध्वनि प्रदूषण से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है साथी ही मिल के निकलने वाले कोयले की कण से लोग काफी परेशान हैं वही मिल से निकलने वाले जहरीले प्रदूषण के खिलाफ लगातार लोग आन्दोलित है लेकिन मिल प्रशासन कि मोटी पकड़ के चलते कोई कारवाई नही हो पती है। इधर अब व्यापार मंडल ने प्रदूषण के खिलाफ आर पार कि लडाई का ऐलान करते हुए कहा कि आगमी 15 अगस्त को स्कूली बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकालकर तहसील कार्यालय में पहुचकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगर उनके ज्ञापन पर कारवाई नही हुई तो नगर का सम्पूर्ण बाजार बंद कर आन्दोलन किया जायेगा।

संवाद 365, जफर अंसारी

ये भी पढ़ें : पौड़ी : नगदी समेत गहनों पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ, विधायक तथा जिलाधिकारी ने उठाया ये कदम

 

79486

You may also like