पिथौरागढ़ में ऐपण को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

December 16, 2020 | samvaad365

पिथौरागढ की अग्रणी संस्था थियेटर फोर एजुकेशन इन मास सोसाइटी के द्वारा कुमाऊँ की विलुप्त हो रही लोक संस्कृति ऐपण को संरक्षित करने के उद्देश्य से एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ऐपण के प्रचार प्रसार और इसे स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पिथौरागढ़ के लंदन फोर्ट में ये 20 दिवसीय कार्यशाला लगाई गई जिसमें 30 प्रतिभागियों को निशुल्क ऐपण का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में खासतौर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यशाला के संचालक महेश चंद्र ने कहा ऐपण कला हिमालय की एक विलुप्त होती ऐतिहासिक कलाओ मे से एक हैं जिसे स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश की गई है।

परंपरागत रूप से और कलात्मक रूप से ऐपण का काफी महत्व है, लेकिन ये कला धीरे धीरे विलुप्त हो रही है ऐसे में जरूरत है इसी तरह की कार्यशालाओं की ताकि ये कला संरक्षित रह सके।

(संवाद 365/मनोज चंद )

यह भी पढ़ें-27 और 28 दिसंबर को आयोजित होगी हिंदाव पट्टी में जगदी जात, बाहरी दुकानदारों की एंट्री पर रोक

 

 

56679

You may also like