27 और 28 दिसंबर को आयोजित होगी हिंदाव पट्टी में जगदी जात, बाहरी दुकानदारों की एंट्री पर रोक

December 16, 2020 | samvaad365

टिहरी जिले हिंदाव पट्टी में हर साल आयोजित होने वाली जगदी जात का कार्यक्रम इस साल के लिए तय हो चुका है। साथ ही इस बार कोविड 19 के चलते आयोजन में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। दरअसल हर साल हिंदाव पट्टी में आयोजित होने वाली जगदी जात में दूर दूर से लोग पहुंचते हैं और मां जगदी का आशीर्वाद लेते हैं।  जगदंबा समिति के प्रबंधक केदार सिंह मालध्या ने बताया कि इस बार बैठक कर आयोजन की तिथि निश्चित की गई है। इस बार जगदी जात 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

समिति के मुताबिक कोविड 19 के चलते इस बार कोई भी बाहर का दुकानदार आयोजन स्थल पर अपनी दुकान नहीं लगा पाएगा। समिति की ओर से इस निर्णय का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि दो दिन की जात में बड़ी संख्या में दूसरे जनपदों से चूड़ी, बिंदी, जलेबी पकोड़ी और फेरीवाले पहुंचते हैं इसलिए कोरोना संक्रमण का खतरा न हो इस बार उन्हें अनुमति नहीं रहेगी। समिति की ओर से कहा गया है कि कोई भी भक्त बिना मास्क के न आए और सामाजिक दूरी का भी पालन किया जाए।

(संवाद 365/ब्यूरो )

यह भी पढ़ें-बेरीनागः रामगंगा पंपिंग योजना का सफल ट्रायल

56676

You may also like